दोस्तों आजकल अनोखे डांस वगैरह के वीडियो तो जमकर वायरल होते ही रहते हैं जिसमें कोई ना कोई मस्ती करता दिखाई देता है वहीं हाल ही में दूल्हा दुल्हन का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की दुल्हन अपने मन की बात अपने होने वाले पति से किस अनोखे अंदाज में मनवा रही है. वहीं सभी दोस्तों और बारातियों के बीच दूल्हा भी अपने होने वाली पत्नी की बात मानने से इंकार नहीं कर पाता है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बेहद वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की दुल्हनअपने होने वाले पति से वरमाला के तुरंत बाद ही कॉन्ट्रैक्ट पेपर साइन करवा लेती हैं. इस दौरान बारातियों और दोस्तों को देख दूल्हा पेपर साइन कर देता है. इस कॉन्ट्रैक्ट पेपर पर जो जो लिखा है उसे सुन आपको भी दुल्हन का ये अंदाज काफी क्यूट लगेगा. इस कॉन्ट्रैक्ट पेपर पर 8 शर्ते लिखी है आठ शर्तों में से पहली है की महीने में सिर्फ एक ही पिज्जा खाना होगा तो वहीं दूसरी में घर के खाने को हमेशा हां कहना है. हर दिन साड़ी पहननी है. लेट लाइट पार्टी कर सकते हो लेकिन सिर्फ मेरे साथ, रोजाना जिम जाना है. संडे का ब्रेकफास्ट तुमको बनाना होगा. हर पार्टी में अच्छी फोटो क्लिक करना ही होगा. हर 15 दिन बाद शॉपिंग पर ले जाना होगा.
इस क्यूट वीडियो पर लोगों के बहुत प्यारे कमेंट भी आ रहे हैं लोग इस वीडियो को और दुल्हन के अंदाज को बेहद पसंद कर रहे हैं
https://www.instagram.com/reel/CfGsWSbFQRi/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
0 Comments